Last Updated:
IAS आयुषी डाबस ने नौकरी के साथ UPSC की तैयारी में टाइम मैनेजमेंट, मन को तरोताजा रखना और गलतियों से सीखने को सफलता का मंत्र बताया है.
नई दिल्ली. UPSC परीक्षा को देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में गिना जाता है. इसे पास करने के लिए मेहनत, लगन और सही दिशा में तैयारी की जरूरत होती है. लेकिन कई उम्मीदवार ऐसे भी हैं जो नौकरी करते हुए UPSC की तैयारी करते हैं. उनके लिए IAS आयुषी डाबस की कहानी एक बड़ी प्रेरणा है. IAS आयुषी डाबस ने साबित किया कि अगर इरादा मजबूत हो, तो नौकरी, जिम्मेदारियां या समय की कमी कुछ भी आपको रोक नहीं सकता.
दिनभर की नौकरी, थकान और कम समय के बावजूद उन्होंने अपने सपने को जिंदा रखा और बताया कि सफलता उन्हीं को मिलती है जो हर मिनट का सही इस्तेमाल करना जानते हैं. तो अगर आप भी नौकरी के साथ UPSC की तैयारी कर रहे हैं, तो IAS आयुषी डाबस का यह सफलता मंत्र जरूर जानें.
टाइम मैनेजमेंट है सबसे बड़ा हथियार
आयुषी डाबस कहती हैं कि नौकरी के साथ UPSC की तैयारी करना मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं. इसके लिए सबसे जरूरी चीज है टाइम मैनेजमेंट. वह बताती हैं, जब मैं नौकरी कर रही थी, तब हर मिनट की कीमत थी. सफर के दौरान वीडियो लेक्चर सुनती थी, सुबह जल्दी उठती थी या रात को थोड़ा पहले सो जाती थी. बात यह नहीं कि दिन में 14–18 घंटे पढ़ो, बल्कि जितना भी पढ़ो, पूरे ध्यान से पढ़ो.
मन को तरोताजा रखना भी जरूरी
IAS आयुषी का मानना है कि UPSC की तैयारी के दौरान खुद को फ्रेश रखना बहुत जरूरी है. वह कहती हैं, अगर आपको गाना सुनना, डांस करना या फिल्में देखना पसंद है, तो इसमें कोई बुराई नहीं है. एक घंटे का ब्रेक हमें फिर से ऊर्जा देता है. उनके अनुसार, दिमाग को तरोताजा रखने से पढ़ाई में ध्यान बढ़ता है और थकान दूर होती है.
गलतियों से सीखें, हार से न डरें
आयुषी बताती हैं कि UPSC में सफलता पाने के लिए अपनी पिछली गलतियों से सीखना बहुत जरूरी है. वह कहती हैं, हर कोई पहली बार में सफल नहीं होता. लेकिन अगर हम अपनी पिछली गलतियों को सुधार लें, तो अगली बार सफलता जरूर मिलती है. बार-बार वही गलती दोहराने से मौके कम हो जाते हैं. उनका कहना है कि असफलता से डरने के बजाय उसे सीख में बदलना ही असली सफलता का रास्ता है.

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए News18 Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की …और पढ़ें
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए News18 Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की … और पढ़ें
November 08, 2025, 15:09 IST






